http://www.tebyan.net/islam_features/prophet/ahl_al-bayt/imam_hassan_as/2007/9/25/46834.html |
2. मोमिन वह है जो आख़िरत के लिए अच्छे आमाल जमा करे और क़ाफ़िर वह है जो दुनिया के मज़े उड़ाने में लगा रहे।
3. बहादुर वह है जो मुसीबत के वक़्त सब्र और बर्दाश्त से काम ले और आड़े वक्त में पड़ोसी की मदद करे।
4. वह शख़्स सबसे बेहतरीन ज़िंदगी बसर करता है जो अपनी ज़रूरतों के लिए किसी ग़ैर पर भरोसा नहीं रखता।
5. 'करम' का अर्थ है माँगने से पहले देना और मौका और वक्त पर अहसानो सुलूक करना।
राष्ट्रीय सहारा उर्दू पृष्ठ 7 दिनाँक 31 मार्च 2011
Aabhaar.
ReplyDelete-----------
क्या ब्लॉगों की समीक्षा की जानी चाहिए?
क्यों हुआ था टाइटैनिक दुर्घटनाग्रस्त?
शुक्रिया इन बेहतरीन हदीसों को पेश करने के लिए. अल्लाह कि इबादत उस वक़्त कुबूल है जब उसे अल्लाह मन के इबादत कि जाए.
ReplyDelete