Friday, March 11, 2011

हर चीज़ खुदा का निशान है , उसके गुणों का परिचय है और यह कि रचना कभी अपने रचनाकार के बराबर नहीं होती The praise

उम्र भर रोते हैं वे माँ की ज़ियारत के लिए
जिन के आते ही जहाँ से ख़ुद चली जाती है माँ

ज़िंदगी उनकी भटकती रूह की मानिंद है
उनको हर आँसू के क़तरे में नज़र आती है माँ

शब्दार्थ : ज़ियारत-दर्शन , रूह-आत्मा, मानिंद-समान ,
@ शिखा जी ! आपके जज़्बात अच्छे हैं । हम इनकी क़द्र करते हैं लेकिन हर चीज़ ख़ुदा से कम है चाहे माँ हो , बाप हो या कोई गुरू , पीर और पैग़ंबर हो । इंसान को यह सच हमेशा अपने सामने रखना चाहिए तभी वह भटकने से बच सकता है।
pyarimaan.blogspot.com
पर शिखा कौशिक की एक रचना पर एक 'अटल सत्य' व्यक्त करते हुए।

1 comment: